आर्यावर्त बैंक में हुई वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन

आर्यावर्त बैंक में हुई वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन

फर्जी कॉलो से रहे सावधान, नही बताये एटीएम आधार कार्ड का नम्बर-शाखा प्रबंधक बी पी सिंह

कोंच(जालौन)- नगर की आर्यावर्त बैंक शाखा में शनिवार को वित्तीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक बी पी सिंह ने ग्राहकों को बताया कि बैंक कभी भी किसी भी ग्राहक से फोन पर एटीएम का नम्बर य  पासवर्ड कही पूछता यदि किसी के पास इस तरह की कॉल आती है तो वह उसे अपना एटीएम नम्बर पासवर्ड आधार कार्ड नम्बर आदि के बारे में कुछ नही बताये इस प्रकार की कॉल करने बाले लोग फर्जी होते है उन्होंने ग्राहकों से वित्तीय साक्षर बनने को कहा इस दौरान उपशाखा प्रबंधक प्रखर गुप्ता शुभम तिवारी एल आर वर्मा राजू पटेल सुंदर सिंह अनिल कुमार राम प्रताप दिनेश सहित कई ग्राहक मौजूद रहे।