मरीज के घर 4 घंटे बाद पहुंची निगम की टीम,हेल्थटीम का इंतजार,कॉलोनीवासियों दहशत

ग्वालियर। चेतकपुरी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर मंगलवार को हेल्थ टीम नहीं पहुंच सकी। जबकि निगम का अमला 5 घंटे बाद कॉलोनी में पहुंचा। जिसने पॉजिटिव मरीज के घर को सैनिटाइज किया और दरवाजे की धुलाई भी करवाई। इसके साथ पूरी कॉलोनी को सैनिटाइजेशन करवाया गया। हालांकि चेतकपुरी,विजयनगर, माधव नगर, बसंत विहार को सील कर दिया गया। पूरी तरह से इन कॉलोनियों के प्रवेशद्वारा बंद कर आवगमन रोक दिया गया है। बुधवार को हेल्थ टीम इन कॉलोनी वासियों की स्क्रीनिंग करेगा। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास का 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों की स्क्रीनिंग की जाए। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कॉलोनी वासियों में दहशत है। उनका कहना था कि नगर निगम व हेल्थ विभाग से लगातार संपर्क कर रहे हैैं। पर कोई भी उनकी नहीं सुन रहा। कॉलानी वासियों की सुरक्षा के लिए कोई भी स्वास्थ्य, निगम या प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं दी जा रही है।


 

कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मांगी माफी-


कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलते ही युवक ने फेसबुक पर उन लोगों से माफी मांगी जिनसे वह इस दौरान मिला था। खजुराहो से लौटने के बाद वह माधव, डिस्पेंसरी, कंपनी के ऑफिस और जिन शहरों में पहुंचा था तथा वहां पर जिन लोगों के संपर्क में रहा उन सभी से माफी मांगी।


इस तरह रही युवक की यात्रा-


युवक पेशे से टायर कंपनी का सेल्समैन है। वह अपने वाहन से छतरपुर आया और 12 मार्च को पन्ना रोड स्थित लॉ कैपिटॉल में ठहरा था। होटल में रात बिताने के दौरान वह चंदला भी गया और काम निपटाने के बाद फिर होटल में आकर ठहर गया। 13 मार्च को वह खजुराहो होते हुए राजनगर भी पहुंचा और फिर ग्वालियर निकल गया था। ग्वालियर में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जब संक्रमित पाया गया तो ग्वालियर सहित छतरपुर में हड़कंप मच गया। मंगलवार को जिला मुख्यालय के होटल लॉ कैपिटॉल को पूरी तरह से सील करने के बाद होटल के 15 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई है। होटल मालिक और उसके परिवार को भी होम आईसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों द्वारा होटल का रिकार्ड खंगाला जा रहा है कि युवक कितने दिन रुका और कहां-कहां गया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का कहना है कि होटल को लॉक करा दिया गया है। 15 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई है। पता कराया जा रहा है कि वह कहां-कहां गया और कितने लोगों से वह संपर्क में रहा है। युवक ने टीकमगढ़ पहुंचकर एक दुकानदार के साथ एक घंटे की मीटिंग की थी, उस दुकानदार को भी आईसोलेट किया गया है।


 

भिंड के लावन और गोहद की यात्रा की-


युवक भिंड के लावन और गोहद पहुंचा और कई लोगों से मिला भी। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी का कहना है कि 16 मार्च को युवक भिंड ,लावन और गोहद में जिन लोगों के संपर्क में आया उनकी तलाश कर स्क्रीनिंग की जा रही है।