ग्वालियर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी फ्लाइट 31 मार्च तक कैंसल कर दी गई है। यात्रियों को इस संबंध में मैसेज से सूचना दे दी गई है। वहीं स्टेशनों पर जो रेलवे का स्टाफ ट्रेनों में फंसा हुआ था, उनको छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रैक से मंगलवार को ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। हालांकि सभी स्टेशन बंद होने के कारण कहीं भी खाना पानी तक स्टाफ को नहीं मिला है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेल सेवा पहले ही 31 मार्च तक कैंसल कर दी गई है। अब हवाई सेवा भी मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 12 बजे से 31 मार्च तक बंद रहेगी। जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग कराई है, उनको मैसेज जारी कर दिया गया है। ऐसे में कुछ लोगों की परेशानी खासी बढ़ गई है। उधर ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद जो लोग स्टेशनों पर ही फंस गए थे, उनको लाने के लिए ट्रेनों के स्पेशल रैक चलाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रैक से मंगलवार को अमृतसर, दिल्ली से कई लोगों को ग्वालियर लाया गया है। यह लोग करीब दो दिन से ट्रेनों में ही फंसे हुए थे। अब जाकर अपने घर पहुंचे हैं। यह ट्रेन दुर्ग तक जाएगी, इस दौरान जो लोग जहां के निवासी होंगे उनको वहां उतारा जाएगा। करीब 50 से अधिक कर्मचारी ग्वालियर में उतरे हैं। नहीं मिला खाना पानीः-छत्तीसगढ़ का जो रैक कर्मचारियों को लेकर आया है उसमें खाना पानी का कोई इंतजाम नहीं था। उधर ट्रेनों का संचालन बंद होने से स्टेशनों पर भी कोई व्यवस्था नहीं है। ग्वालियर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि सुबह से शाम तक का सफर भूखे प्यासे ही करना पड़ा है। घर जाने साधन तक नहीं मिलेः-कर्मचारी ग्वालियर स्टेशन पर उतर तो गए, लेकिन घर जाने के लिए कोई साधन तक नहीं मिला। वहीं कर्फ्यू लगा होने के कारण वह अपने परिजनों को भी नहीं बुला सके हैं। ऐसे में कई लोगों को तो पैदल ही घर तक जाना पड़ा है। जम्मू नहीं गई फ्लाइटः-हैदराबाद से ग्वालियर तो फ्लाइट आई, लेकिन जम्मू नहीं गई। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी झेलना पड़ी है।
हवाई सेवा भी आज से बंद, ट्रेनों में फंसा स्टाफ छग एक्सप्रेस के रैक से लौटा, खाना-पानी तक नहीं मिला