हमारे देश के युवा और बच्चे फंस रहे हैं नशे की गिरफ्त में, सभी के लिए चिंता की बात

ग्वालियर । मुरार एक्सिलेंसी स्कूल में संचालित ओजस यूथ क्लब ने मंगलवार को विश्व क्षय रोग दिवस पर ऑनलाइन कॉम्पीटिशन रखा। जिसमें स्कूल के कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने अपनी कला को घर बैठे शीट पर बिखेरा। कॉम्पीटिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति गौड़ ने बताया कि कॉम्पीटिशन में शामिल स्टूडेंट्स को क्षय रोग की पहचान, बचाव और उपचार विषय दिया गया। इसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दिए गए विषय पर प्रभावी चित्र तैयार किए। सभी प्रतिभागियों को वाट्सएप ग्रुप पर वीडियो कॉलिंग कर तंबाकू के बढ़ते उत्पाद और सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। डॉ. गौड़ ने बताया हमारे शहर ही नहीं पूरे देश में तंबाकू का सेवन बढ़ रहा है। इसके आदी युवा और बच्चे हो रहे हैं। यह सभी के लिए चिंता का विषय है। कई शोध में सामने आ चुका है, अगर कम उम्र में तंबाकू का सेवन किया जाता है तो इसकी आदत छोड़ना मुश्किल होती है। इसके सेवन से संबंधित ही प्रभावित नहीं होता है, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सेवन से कई घातक बीमारियों को जन्म मिलता है। डॉ. गौड़ ने प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।


 

ऑनलाइन घोषित किए विजेता


प्रथम-वैष्णवी झा, कक्षा 9


द्वितीय-अंजलि सिंह, कक्षा 12


तृतीय-वंशिका अग्रवाल, कक्षा 11


सांत्वना पुरस्कार-अंजली कुशवाह कक्षा 10 और रवि कुमार धाकड़ कक्षा 10