बाइक चोर को बाइक के साथ पुलिस में गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाइक चोर को बाइक के साथ पुलिस में गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच(जालौन)-कोतवाली पुलिस ने झांसी के बरुआसगर से चुराई गयी बाइक और सहित आरोपित को शनिवार को कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों थाना बरुआसागर की सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी हुई थी बाइक मालिक रोहित कुमार यादब निवासी बारई की तहरीर पर पुलिस ने वहां मुकदमा भी दर्ज किया था शनिवार को जब कोतवाली पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी तभी  एक संदिग्ध बाइक चालक पर शक हुआ जब कड़ाई से पूछतांछ की गई तो वह बाइक बरुआसागर से चुराई गयी बताई गयी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने बताया  कि बरामद बाइक वही है जो बीते दिनों बरुआसागर सब्जी मंडी से चोरी हुई थी बाइक चला रहा आरोपित उमाशंकर उर्फ गोली निवासी इसकिल को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया उसके एक अन्य साथी दिनेश प्रजापति उर्फ भूपेंद्र कालिया निवासी कम्पनी बाग बरुआसागर  की तलाश की जा रही है। इस दौरान उपनिरीक्षक अशोक कुमार संजीव कटियार अल्पेश कुमार आदि मौजूद रहे।