बाइकें आमने सामने भिड़ी एक महिला की मौत,दो घायल
कोंच(जालौन)-विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम पचीपुरा खुर्द के पास दो बाइकें आपस में भिड़ गयी जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गए एवं दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रिफर किया है। ग्राम धौरपुर निवासी अवनीश कुमार पुत्र रामसिंह परिहार अपनी चाची मंगलादेवी पत्नी किशोरीलाल को लेकर नगर से अपने गांव जा रहे थे वही सामने से आ रहे सोनू पुत्र प्रदीप जाटव निवासी दवखाई तो अपने गांव से पिपरी कला जा रहे थे तभी ग्राम पचीपुरा खुर्द के पास दोनों तेज रफ्तार पिलेटना मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गई। जिसमें महिला मंगलादेवी की मौके पर मौत हो गई। घायल सोनू और अवनीश को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।
बाइकें आमने सामने भिड़ी एक महिला की मौत,दो घायल
• RAMBABU SINGH PARIHAR