भिलाई में ब्रह्माकुमारीज द्वारा 15 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन ! एक से बढ़कर एक झांकियों का होगा निशुल्क प्रदर्शन
भिलाई । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन ,सेक्टर-7.भिलाई द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का 15 दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा ! ब्रह्माकुमारीज द्वारा “वो परम पिता मेरा ही पिता है.’ थीम पर भव्य झांकी प्रदर्शित की जाएगी !
इस सन्दर्भ में पत्रकारों के एक स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधन के दौरान आशा बहन जी और प्राची बहन जी ने संयुक्त रूप से बताया कि, संयुक्त राज्य संघ द्वारा दो बार शान्ति दूत पुरस्कार प्राप्त कर वैश्विक पटल मात्र के आध्यात्मिक और मानवीय मूल्यों की पुर्न स्थापना के लिए विगत 84 वर्षों से अथक यरत नारी शक्ति द्वारा संचालित एक मात्र संस्था ब्रह्माकुमारीज़ के भिलाई स्थित मुख्य सेवाकेंद्र एवं एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा प्रभाग दवारा सर्वधर्म सम्भाव युवा सायकल यात्रा का आयोजन 16 फरवरी को होगा !
इस सर्वधर्म सम्भाव युवा सायकल यात्रा में 100 से भी अधिक सम्पूर्ण निर्व्यसनी, नियमित राजयोग के अभ्यास द्वारा सकारात्मक उर्जा से भरपूर युवा भाई बहने भिलाई के विभिन्न धार्मिक स्थानों से गुजरते हुए आपसी एकता, प्रेम सद्भाव और वसुधैव कुटुम्ब व हम सब एक है और एक के है का अतिशय सुन्दर सन्देश की मनोहारी सुगंध से भिलाई की बगिया को महकायेंगे ।
16 फरवरी की सर्वधर्म सम्भाव युवा सायकल यात्रा गायत्री मंदिर , रोमन केथोलिक चर्च गणेश मंदिर सेक्टर-5, नेहरु नगर स्थित गुरुद्वारा सेक्टर 6 स्थित मस्जिद होते हए हडको स्थित स्कंध आश्रम,इस्कॉन अक्षय पात्र ,एवं योगाश्रम में जायेगी। इस दौरान युवा सायकल यात्री अरदास, प्रेयर, प्रार्थना और दुआ तथा सभी धार्मिक गतिविधियों में। शामिल होकर आपसी सद्भाव और एकता का सन्देश देंगे ।।
भिलाई में पहली बार होने जा रहे इस अभूतपूर्व भव्य झांकी का आयोजन 20 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक हर दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा ! यह प्रदर्शन पूर्णत: निशुल्क रहेगा ! इस दौरान एक से बढ़कर एक नैनाभिराम आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी जैसे लाइट एंड साउंड द्वारा ,लेजर किरणों द्वारा योग अनुभूति, अमरनाथ द्वारा अमर पथ का दर्शन से मानव जीवन की विभिन्न समस्याओं को समाधान का प्रदर्शन होगा ! साथ ही भव्य झांकी के अंतर्गत अनेकानेक रोमांचकारी प्रस्तुति, बहते पानी में लेजर किरणों दवार एवं प्रेरणादायी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलु को प्रस्तुत किया जाएगा।