दतिया जिले में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे

दतिया जिले में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे



दतिया । जिले में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे।
दतिया नगर प्रशासन भले ही यातायात व्यवस्थाओं पर बड़े-बड़े उपदेश देती हो लेकिन समस्या जनता के सामने है नगर प्रशासन सहित जिला प्रशासन कुछ भी कहता रहे लेकिन दतिया जिले के हालात किसी से छिपे हुए नहीं है। दतिया नगर में जिस तरह व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसके पीछे। कहीं ना कहीं हमारे प्रशासन की मौन स्वीकृति भी क्योंकि प्रशासन के पास ट्रैफिक हवलदार नहीं ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है उसे देखने के लिए। ट्रैफिक पुलिस के पास वक्त नहीं। कभी-कभी आपको एक या दो ट्रैफिक हवलदार मिल जाएंगे लेकिन मेन बाजार में कभी भी आपको कोई ट्रैफिक हवलदार या पुलिस द्वारा व्यवस्था नहीं दिखेगी पूरा मार्केट और जनता भगवान भरोसे चल दिए कि वहां पर यातायात नियम लागू नहीं होती ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि व्यवस्थाएं। प्रशासन द्वारा किस तरह की गई यह सभी के सामने है? यातायात व्यवस्था में खराब है लंबी लंबी लाइनें लग जाती हैं लेकिन फिर भी कभी कोई ट्रैफिक हवलदार उन वाहनों को सही से। अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद नहीं करता। लोगों के द्वारा भी अपनी मनमर्जी से गाड़ी कहीं पर ही पार्क कर दी जाती है। दतिया पीतांबरा चौराहे से लेकर। ठंडी सड़क तक यही हाल है। सुपर मार्केट की बात की जाए या फिर। दारू घर की पुलिया की रास्ते की बात हर जगह एक ही ऐसी रोड के दोनों तरफ दुकानें हैं दुकानों के बाहर दुकानों का सामान सामान के बाद उनके ग्राहकों की मोटरसाइकिल लगी हैं और बड़े-बड़े बहाने। जिस कारण आम जनता का निकलना उस रास्ते से मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस पर ना तो नगर प्रशासन ध्यान देता है ना ही जिला प्रशासन।