दतिया के समस्त मंडी व्यक्तियों ने एकत्र होकर मंडी परिसर में एक शोक सभा
दतिया। मंडी के व्यवसायियों ने दतिया के मंडी के गल्ला व्यवसाई परिवार के श्री लक्ष्मी चंद टिलवानी उर्फ लक्खा जी का अचानक देहांत हो जाने पर दतिया के समस्त मंडी व्यक्तियों ने एकत्र होकर मंडी परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया आयोजन करता दतिया के मंडी व्यवसाई श्री गौरव रूसिया जी संतोष पुरोहित जी संतोष मलैया जी श्री गोले साहू जी निखिल भारती जी पवन यादव आनंद साहू प्रदीप गुप्ता हरिकांत जी महेश सावला जी सतीश विशदेवा जी अशोक साहू जी शयाम लाल साहू राहुल शास्त्री अंतर्यामी शुक्ला अनिल गुप्ता एवं सभी मंडी व्यापारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर शोक व्यक्त किया