देवर ओर भतीजो ने उतारा महिला को मौत के घाट, जमीन के लालच में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
दतिया। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सेवड़ा कस्बे के ग्राम खैरीभाट में मात्र 12 बीघा जमीन की लालच में देवर और भतीजे ने मिलकर एक महिला की हत्या कर जगन ने वारदात को अंजाम दिया है। महिला घटना के दौरान अपने खेत पर फसलों में पानी दे रही थी, उसी दौरान महिला के देवर और भतीजे ने मिलकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। घटना के पश्चात से सभी आरोपी फरार हो गये है। पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तलाश प्रारंभ कर दी है। वहीं महिला के शव को सिविल अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सोप दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के लगभग सेवड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी भाट में मृतक महिला सुनीता पत्नी सोपत सिंह चौहान 45 वर्ष निवासी रोरई थाना आलमपुर जिला भिंड ग्राम खैरी घाट में अपने खेत पर फसल में पानी लगा रही थी कि तभी उसी के परिवार जन एवं मृतक पति के भाई कल्याण