ग्राम पचीपुरा खुर्द में श्रीमद्भागवत कथा की निकली कलश यात्रा हुआ पाल मिलन समारोह

ग्राम पचीपुरा खुर्द में श्रीमद्भागवत कथा की निकली कलश यात्रा हुआ पाल मिलन समारोह

कोंच(जालौन)-नदीगांव के बीहड़ पट्टी में स्थित कारसदेव बाबा के मंदिर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं पाल मिलन समारोह का शनिवार को निकाली गई कलश यात्रा के साथ आगाज हो गया। ग्राम ब्यौना राजा लाडुपुरा एवं पचीपुरा खुर्द के मध्य बीहड़ क्षेत्र में स्थित कारसदेव मंदिर पर शुरू हुए श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के लिए ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली आस पास के गाँवो से जुटे सैकड़ो लोग सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुए यात्रा मंदिर पर पहुचीं जहाँ पर कथा वाचक शास्त्री सुमन सरगम पाल एवं आचार्य सूरज सरल ने ग्रामीणों को भागवत कथा का रसपान कराया इस दौरान बाबूराम पाल अरबिन्द पाल संजय शिबम कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।