गुजरात के गर्ल्स कॉलेज में पहले मैदान में खड़ा किया छात्राओं को, फिर उतारे सारे कपड़े
एक गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को हुई घटना ने देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात को ही नहीं, पूरे देश को शर्मिंदा किया है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात के कच्छ जिलान्तर्गत भुज शहर के एक प्रायवेट गर्ल्स कॉलेज में कपड़े उतरवाकर पीरियड्स की जांच करने का मामला सामने आया है।
इसे लेकर छात्राओं के साथ – साथ उनके परिजनों के अलावा पूरे शहर में रोष फैल गया है। मामले के तूल पकड़ने पर कॉलेज के ट्रस्टी और संचालकों द्वारा माफी मांगकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ छात्राऐं कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई हैं।