हमें ऐसे हिन्दू चाहियें जिनपर मुस्लिम भरोसा करे, और ऐसे मुस्लिम चाहियें जिनपर हिन्दू भरोसा करे : दिग्विजय सिंह
प्रदेश शासन जनसम्पर्क विभाग विचित्र कुमार सिन्हा पत्रकारिता सम्मान प्रदान करेगा : मंत्री पी.सी. शर्मा
भोपाल। हमें ऐसे हिन्दू चाहियें जिनपर मुस्लिम भरोसा करे, और ऐसे मुस्लिम चाहियें जिनपर हिन्दू भरोसा करे। चुनावी नतीजे कुछ भी हों मैंने जीवन में चुनौतियों को स्वीकारा है, मैं अपने आप को भोपालियत में शामिल करते हुए आपके बीच में हूं, भोपाल की अपनी संस्कृति और इतिहास रहा है। कश्मीरियत की तरह भोपालियत को समझना चाहिये मैं इसका काबिल रहा हूं यह बात विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान समारोह के रजत जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कही। विचित्र कुमार सिन्हा जी ने भोपाल प्रजा मण्डल में काम कर आजादी के संघर्ष में जनता को जागरत किया, मेरा उनसे स्वतंत्रता सैनानी व पत्रकार के रूप में सम्पर्क राहा। उनकी स्मृति में लगातार 25 वर्ष होने वाला यह कार्यक्रम सराहनीय है मैं आज सम्मानित हुई विभूतियों को बधाई देता हूं, एवं आयोजन की निष्पक्षता के लिये गठित विभिन्न चयन समितियों एवं आयोजन समिति के सचिव के.के. सक्सेना एवं रवि सक्सेना को धन्यवाद देता हूं। आपने सम्मानित हुई विभिन्न विभूतियों के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। आपने एडवोकेट विजय गुप्ता का पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर सम्मानित विभूतियों के व्यक्तित्व पर आधारित फोल्डर का विमोचन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान श्री मोहम्मद ज़मीर खॉ, कर्मठ राजनैतिज्ञ सम्मान श्री कैलाश मिश्रा, पत्रकारिता सम्मान श्री अरूण पटेल,साहित्यसेवी सम्मान श्री ऋृषि श्रृंगारी, समाजसेवी सम्मान से एस.ओ.एस.चिल्ड्रिन्स विलेज ऑफ इण्डिया, पत्रछायाकार श्री संजीव गुप्ता, विजय गुप्ता स्मृति सम्मान विधिसेवी श्रीमति गीता लूथरा, गंगाप्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान कृशल प्रशासक श्री आजातशत्रु श्रीवास्तव को समाजिक सरोकार के क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मंत्री पी.सी.शर्मा ने सम्मानित हुई विभूतियों को बधाई दी, आपने कहा कि इस कार्यक्रम की अपनी गरिमा एवं निष्पक्षता है। हमारे बीच स्वाधीनता सैनानी नगर्ण हैं ऐसे में मो. ज़मीर खां साहब को खोज कर सम्मानित करना मेरे लिये गौरव की बात है, आपने कहा कि शीघ्र ही मध्यप्रदेश शासन जनसम्पर्क विभाग विचित्र कुमार सिन्हा जी की स्मृति में पत्रकारिता के लिये एक सम्मान स्थापित करेगा, आपने कहा कि 25 वर्ष से लगातार यह संस्था सर्वधर्म संभाव की भावना को निष्पक्ष कृतार्थ कर रही है, श्री शर्मा ने कहा भोपाल, बैंगलोर एवं पुणे के स्तर पर खड़ा करें, इसमें दिग्विजय सिंह जी का मार्गदर्शन कारगर होगा। संस्था के सचिव के.के. सक्सेना ने कार्यक्रम पर संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष साजिद अली एडवोकेट ने विचित्र जी के बारे में कहा हम ऐसी शख्सियत को याद कर रहें है जिनका इस शहर व समाज से अटूट रिस्ता रहा है, वो ऐसे पत्रकार थे जिनके मुखार बिन्दु से फूल झड़ते थे, हम दिग्विजय सिंह के कला साहित्य पाठक के प्रति रूझान के आभारी हैं, कार्यक्रम का शुभारंभ विचित्र कुमार सिन्हा एवं शिवरानी देवी तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कवि ऋषि श्रृंगारी ने बाबूजी की रचना का सश्वर पाठ किया। इस अवसर पर 25 वर्ष के कार्यक्रमों पर आधारित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया। एसओएस बाल ग्राम की बच्चिों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्र म के पूर्व द्वंद वाद विवाद प्रतियोगिता का एडवोकेट विलक्षण सक्सेना के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई प्रतिभागियों तथा बापू की रजत जयंती वर्ष पर आयोजित चित्रकार से प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात देश के पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से महेश श्रीवास्तव, विजय दत्त श्रीधर, ओ.पी. श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता अपर संचालक जनसम्पर्क, शैलेन्द्र प्रधान, ललित जैन, राजेन्द्र धनोपिया, महेश आनंद तारण, आलोक सिंघई, प्रेम पगारे, महेश सक्सेना, चन्द्रकांत जी, उषा जायसवाल, जी.के.छिब्बर, राजकुमार पटेल, शरद तिवारी, भारद्वाज, डॉ. आर.एन.सिलाकारी, अशोक सोनी, पार्षद सोनू भाभा, कृष्ण गोपाल गट्टानी आनंद जैन, अनु, डॉ. मीना सक्सेना, उमेश राव घोलप, अशोक सोनी, निर्भय मीणा, संदीप पंडा, राजेश मोहनियां भारी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवि साहित्यकार व पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन, अधिवक्तागण, समाजसेवी, पत्रकारगण, छायाकार, साहित्यकार बडी संख्या में उपस्थित हुए।