हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला तीसरा बदमाश भी पकड़ाया

हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला तीसरा बदमाश भी पकड़ाया



उज्जैन। किशनपुरा स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में माधव नगर पुलिस ने क्षेत्र के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उनसे चोरी का माल बरामद नहीं हो पाया। रविवार सुबह माधव नगर पुलिस ने तीसरे बदमाश को हिरासत में लेकर वारदात के मामले में पूछताछ शुरू की है।
मंदिर के पुजारी रजनीकांत ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात तीन बदमाशों ने बालाजी हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश मंदिर में रखी दानपेटी चोरी कर ले गये थे। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और दानपेटी भी नहीं थी जिसकी सूचना माधव नगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग चैक की जिसमें मुंह पर गमछा बांधे एक युवक दानपेटी चोरी कर ले जाते हुए दिखा जबकि दो युवक एक्टिवा वाहन पर खड़े थे। पुलिस ने मोहल्ले के राहुल नामक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन उनसे माल बरामद नहीं हो पाया। इसके बाद तीसरे युवक नीरज गोमे को रविवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।


वर्ष में एक बार खुलती है दानपेटी
मंदिर के पुजारी ने बताया कि बालाजी हनुमान मंदिर की दानपेटी वर्ष में एक बार हनुमान जयंती पर खोली जाती है। पिछले वर्ष दानपेटी से 24 हजार रुपये से अधिक राशि निकली थी। संभवत: इस वर्ष भी इससे अधिक राशि दानपेटी में होगी। चोर मंदिर से चांदी के 17 हजार रुपये के कड़े भी ले गये हैं। चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी।