हिम्मतपुर पुलिस चौकी सड़क हादसे में शराब में धुत 25 वर्षीय युवक की मौत

हिम्मतपुर पुलिस चौकी सड़क हादसे में शराब में धुत 25 वर्षीय युवक की मौत



 

शिवपुरी/पिछौर– हिम्मतपुर पुलिस चौकी से आधा किलोमीटर दूर सुजावनी तिराहा के पास एक  25 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई
 जानकारी के मुताबिक प्रवेंद्र पुत्र समरथ रजक उम्र 25 साल निवासी सिजवाहा थाना पिछोर बीते रोज अपनी ससुराल छितीपुर आया था एवं ससुराल से गुरूवार के शाम 7:00 बजे अपनी ससुराल छितीपुर से अपने गांव सिजवाहा जा रहा था तभी हिम्मतपुर चौकी के पास सुजावनी तिराहा दिनारा-पिछोर रोड पर  पिछोर तरफ से दिनारा की तरफ आयसर केन्टर (मिनी ट्रक) up80AQ9459आ रहा था  एवं प्रबेन्द रजक अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स MP33MQ1460 से अपने गांव सिजवाहा जा रहा था एवं प्रवेंद्र बहुत ज्यादा शराब के नशे में धुत था एवं उसने ट्रक में अपनी बाईक से सामने से टक्कर मार दी जिससे वह मरणासन्न स्थिति में  जैसे ही हिम्मतपुर चौकी प्रभारी संजीप पवार को इस घटना की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे एवं प्रवेंद्र को वह झांसी अस्पताल ले गये लेकिन प्रवेन्द ने रास्ते में ही दम तोड दिया बाद मे पुलिस ने शव का पी एम करवा कर परिजनो के सुपुर्द कर एवं दोनो वाहनो को अपने कब्जे मे कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी ।