होटल चलाने वाला झांसी का युवक किशोरी को ले भागा

होटल चलाने वाला झांसी का युवक किशोरी को ले भागा



उज्जैन।शंकरपुर में होटल संचालित करने वाला झांसी का युवक क्षेत्र की किशोरी को भगा ले गया। दो दिन बाद युवक के रिश्तेदार घर का सामान समेट कर भागने लगे तो किशोरी के परिजनों ने डायल 100 पर सूचना दी और युवक के घर का सामान वाहन में भरकर चिमनगंज थाने में छोड़ आये।पुलिस ने बताया कि शंकरपुर क्षेत्र में रहकर श्री सिंथेटिक्स के सामने होटल संचालित करने वाला शिवा कुमार मूल रूप से झांसी का रहने वाला था।


4 फरवरी को शिवा कुमार शंकरपुर में रहने वाली किशोरी को भगाकर ले गया। किशोरी की गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई और शिवा कुमार पर शंका जाहिर की थी। पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी,जबकि दो दिन पहले शिवा की बहन और जीजा उसके घर पहुंचे और घरेलू सामान लोडिंग वाहन में भरकर ले जा रहे थे जिसे किशोरी के परिजनों ने देखा तो डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी के परिजन शिवा का घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े वाहन में भरकर चिमनगंज थाने में बाहर छोड़ गये। मामले की जांच कर रहे एसआई भाबर ने बताया कि किशोरी और शिवा की लोकेशन दिल्ली में मिली है जिन्हें पकडऩे के लिये टीम रवाना हुई है।