जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार, 11500 नकदी व 3 बाइक जब्त


जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार, 11500 नकदी व 3 बाइक जब्त







डबरा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में जुआ सट्टा शराब के खिलाफ अनैतिक कार्य को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात  एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल की अगुवाई में सिटी पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर चांदपुर सिंध नदी किनारे जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई की है

इस कार्रवाई में पुलिस ने जुए के फड से चंद्रप्रकाश , अतुल शाक्य, छोटू कुशवाहा, सोनू परमार, पवन कुशवाह, इंदर सिंह बघेल, गणेश जाटव, मोनू जाटव को हिरासत में लिया है सिटी पुलिस ने इनके पास से ₹11500 ताश की गड्डी 4 मोबाइल 3 बाईके बरामद की है यह पुलिस की जुए के फड पर तीसरी बड़ी कार्रवाई है।