कांग्रेस को ऐसे अध्यक्ष की जरुरत है जो ऊर्जावान हो और सबको साथ लेकर चले: ज्योतिरादित्य

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को ऐसे अध्यक्ष की जरुरत है, जो ऊर्जावान हो और सबको खासतौर से देश के पार्टी कार्यकर्ता को साथ लेकर चल सके। नए अध्यक्ष को राहुल गांधी के बताए मार्ग पर भी चलना चाहिए। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार भोपाल आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। 






 


सिंधिया ने आरोप लगाया कि भाजपा को जब सत्ता सही तरीके से नहीं मिल पाती है, तो वह दूसरे तरीके अपनाने लगती है। यही वजह है कि कर्नाटक के बाद गोवा का घटनाक्रम सामने आ रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी और भाजपा यहां अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हो पाएगी।


सिंधिया विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे। यहां राहुल गांधी के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कांग्रेस के लिए बड़ा गंभीर समय है। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी और मंत्री के बीच खींचतान पर सिंधिया ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी एक विचारधारा है, मंत्री और ब्यूरोक्रेसी को साथ मिलकर चलना चाहिए।