कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज — कांग्रेसियो की आपसी लड़ाई में मटियामेट हो रहा प्रदेश

कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज — कांग्रेसियो की आपसी लड़ाई में मटियामेट हो रहा प्रदेश



बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार और जनता को लूटने के अलावा कोई काम नही कर रही है । एक एक करके जो लोकप्रिय योजनाएं थी उसे बंद करती जा रही है । भगवान इनको सदबुध्दि दे ।

सौंसर से लौटते हुुुए पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल के निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार गिराने के बंद हो चुके बयानों के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि हमने कभी नही दिया ऐसा बयान। हमने तो छोड़ दिया उस समय जाओ बनाओ और पहले ही कह दिया चलाओ  अच्छा। ,लेकिन ये अच्छा नही चला रहे । वीडी शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने से उनके आहत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आहत तो पूरी कांग्रेस पड़ी है।समन्वय बैठक में समन्वय नही विघटन होता है।एक दूसरे पर तलवारे घुमा रहे है।बैठक छोड़ छोड़ कर लोग भाग रहे है। आपस मे भिड़ रहे है। एक कहते सड़क पर संघर्ष करूंगा दूसरा कहता है जो करना है तो कर ले।इनकी लड़ाई में पूरा प्रदेश मटियामेट हो रहा है।चौपट हो रहा है।प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है। शर्मा के अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को लंबा राजनैतिक अनुभव है।सब साथ मिलकर काम करेंगे। जलने वाले जला करे।

51 साल के शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि नया नेतृत्व उभरना चाहिए पीढ़ी परिवर्तन होना चाहिए। कर्जमाफी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि

कांग्रेस मैदान ढूंढ ले क्योकि कर्ज माफ हो नही रहा।अतिथि शिक्षक,संविदा कर्मियों का नियमितीकरण ,पुलिस के वादे कुछ पूरे नही हो रहे।उन्होंने कहा कि ये

विनाशकारी सरकार है जिसने पूरे प्रदेश को तबाह और चौपट कर दिया है।तबादला उद्योग चल रहा ऐसी लूट मैने कभी नही देखी।बिना लिए दिए कोई नही आ रहा।तबादला माफिया है।  महाराष्ट्र से लेकर उत्तरप्रदेश तक ट्रांसपोर्ट वाले रो रहे है।नई रेट लिस्ट 7 हजार रुपये चका का रेट चल रहा। रेत खोद कर खा गए।ढोंगी बाबा खेल खेल रहे। रेत माफिया हावी है।मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने पर तुले है। पूरे प्रदेश को नशे में डुबाना चाहते।शराब नीति शराब माफिया बना रहे।

कांग्रेस नेता ही उनकी सरकार में व्यथित है।