केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का किया दावा, राज्य की कर्ज माफी पर उठाए सवाल
मुरैना । एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश मे दो विधानसभाओं में होने वाले उप चुनावों को लेकर कहा कि बीजेपी इसके लिए तैयार हैं। पूरी ताकत के साथ इन चुनावो में लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी।
नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश में किसानों की ऋण माफी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। तोमर ने कहा कि जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। एक साल के बाद भी आज तक किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ है।
तोमर ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोविंद सिंह के कर्जे को लेकर दिए बयान को सही बताते हुए कहा कि यही बयान मेरा भी है।