मामूली लापरवाही बनी दम्पत्ति की मौत की वजह

मामूली लापरवाही बनी दम्पत्ति की मौत की वजह





बंद कमरे में दम घुट रहा था लेकिन पति – पत्नी में से किसी ने भी खिड़की भी न खोली और दोनों की मौत हो गई। यह दुर्घटना महाराष्ट्र में मुम्बई से सटे पुणे की गणेश विहार सोसाइटी के एक घर में हुई।


मृतक पति-पत्नी की पहचान अपर्णा मजली (54) और उसके पति अविनाश (64) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उनके फ्लैट को 11 फरवरी की सुबह कीट नियंत्रण सेवा के रूप में कीटाणनाशक का छिड़काव किया गया था। उस समय दंपति अपने रिश्तेदारों के घर गए थे और शाम को अपने फ्लैट में लौट आए। घर आते ही उन्हें थोड़ा एहसास हुआ कि हानिकारक गैसें अभी भी हवा में हैं, क्योंकि खिड़कियां बंद थीं और हवा बाहर निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने खिड़कियां नहीं खोलीं और सोने के लिए लेट गए।