मानवता और समाजसेवा की मिशाल कायम करते डबरा के नवयुवक 

मानवता और समाजसेवा की मिशाल कायम करते डबरा के नवयुवक



डबरा । मानवता और समाजसेवा की मिशाल कायम करते डबरा के नवयुवक ।
हाथ में खाने से भरे हुए बर्तनों के साथ निकलता युवको समूह गरीबो ,अनाथ , और बेसहारा लोगो के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर सौहार्द एवं सहयोग का जीता जागता उदाहरण बना डबरा का नवयुवक ।
जहां देश में इस समय 22% आवादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें है  तो वहीं कई हजार गरीब मनुष्य भूखे पेट सोने तो वहीं डबरा शहर के नवयुवक सभी भूखों का पेट भरने को तत्पर हैं और अथक प्रयाश कर रहे है सब्जी, पूड़ी और मिठाई से भरे हुए डिब्बों के साथ शहर के नव युवकों का एक समूह  शहर  के हर गरीब और अनाथ को मुफ्त भोजन खिलने का काम कर रहा है ।।।
जिसमें प्रशांत गुप्ता , ऋषि सावला, निक्कू, रामु, राम मोदी, संकल्प साहू, श्याम साहू, यश गुप्ता, आयुष मिश्रा आदि प्रमुख हैं।।