नरवर के उत्कर्ष विद्यालय मैं चोरों ने। सेंद लगाई LCD सहित 70000 की चोरी
नरवर । नरवर के शासकीय बालक उत्कर्ष विद्यालय में आज अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर प्राचार्य के कक्ष में स्थित कंट्रोल रूम में लगी 49 इंची एलसीडी एवं अन्य सामग्री सहित ₹70000 की सामग्री की चोरी करके पुलिस नरवर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता दिया है नरवर के पेट्रोल पंप स्थित माहेश्वरी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से नगदी एवं अन्य सामान सहित लगभग ₹100000 की चोरी की घटना के बाद नरवर की शासकीय विद्यालय चोरों द्वारा गठित की गई घटना को लेकर विद्यालय के छात्रों में रोष बना हुआ है घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजीव अग्रवाल के मुताबिक जब आज विद्यालय खोला गया तो प्राचार्य कक्ष से 49 इंची एलसीडी मौके से गायब थी तथा अन्य सामग्री सहित लगभग ₹70000 की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है घटना के पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया था। तथा घटना के बाद चोरों द्वारा प्राचार्य कक्ष में रखी अलमारी एवं टेबल पर रखी फाइलों एवं दस्तावेजों को भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया घटना की सूचना प्रभारी प्राचार्य द्वारा पुलिस नरवर में दर्ज करा दी है नरवर पुलिस द्वारा घटनास्थल का अज्ञात चोरों का पता लगाने की प्रयास तेज कर दिए।