निवाड़ी बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि

निवाड़ी। जिला अंतर्गत टेहरका स्थानीय रियारा रामराजा मंदिर परिसर में निवाड़ी जिला संयोजक राहुल झा के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि देकर याद किया गया !!....दरअसल विगत वर्ष आज ही के दिन आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर पुलवामा में हमारे देश के वीर जवानों को मार दिया गया था. बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद हुए जवानों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही वैलेंटाइन डे को ब्लैक डे के रूप में बनाने की अपील
इस मौके पर बजरंग दल अध्यक्ष नितिन गोस्वामी के साथ सुधीर लिटोरिया.. रानू रावत.. राजेश कुमार.. आलोक चौरसिया.. सत्यम चौरसिया.. हेमंत चौरसिया.. निखिल चौरसिया.. राघवेंद्र चौरसिया.. राहुल नापित सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे !!
इस मौके पर बजरंग दल अध्यक्ष नितिन गोस्वामी के साथ सुधीर लिटोरिया.. रानू रावत.. राजेश कुमार.. आलोक चौरसिया.. सत्यम चौरसिया.. हेमंत चौरसिया.. निखिल चौरसिया.. राघवेंद्र चौरसिया.. राहुल नापित सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे !!