पर्यावरण संरक्षण के लिए भोपाल से दिल्ली तक की कठिन साईकल यात्रा के बाद ग्रीन अर्थ संस्था
भोपाल । पर्यावरण संरक्षण के लिए भोपाल से दिल्ली तक की कठिन साईकल यात्रा के बाद ग्रीन अर्थ संस्था और युग प्रदेश द्वारा नर्मदा संरक्षण को लेकर शुक्रवार 14 फरवरी को कार्यक्रम नर्मदे हर का सफल आयोजन किया गया। इसमें नर्मदा समग्र के सीईओ श्री कार्तिक सप्रे, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी श्री एसपी तिवारी, जन अभियान परिषद के सैय्यद शाकिर अली जाफरी, डॉ. रचना डेविड, आनन्द पटेल जी ने नर्मदा के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सब वक्ताओं का संयुक्त निष्कर्ष ये निकला कि नदियां पृथ्वी का रक्त हैं और वन व पेड़ इन नदियों के परिजन। जब तक हम इन्हें संरक्षित नहीं करेंगे। हम जीवित नहीं रह सकते। हमने पिछले 100 सालों में बढ़ते उद्योगों, वाहनों, प्लास्टिक और अन्य कार्बन उत्सर्जन से जिस पर्यावरण को बिगाड़ा है। उसे मिलकर अगले 30 सालों में सुधार सकते हैं। लेकिन यदि इस पर काम नहीं किया तो आने वाले 100 साल मानव सभ्यता को खत्म कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए नरेंद्र विश्वकर्मा जी, नीरव चतुर्वेदी जी, दुर्गेश केसवानी जी, अपूर्व शुक्ला जी और पत्रकार साथियों का हार्दिक धन्यवाद और अभिनन्दन।