पुलिस ने डबरा से भीम आर्मी के ब्लॉक प्रभारी को चोरी की बाइकों सहित किया गिरफ्तार।
ग्वालियर । थाटीपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है जिसमें चोरों के कब्जे से 10 चोरी की बाइकें एवं एक चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक सहित 11 बाईकें जप्त की है।
वाहन चोरी के मामले में थाठीपुर पुलिस ने 8 लोगों को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है जिसमें भीम आर्मी ब्लॉक प्रभारी डबरा परवेंद्र घोरपड़े निवासी बिजपुर वार्ड क्रमांक 2 को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है।
वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए चोरा चोरी की बाइक खरीदने वालों में...।
हीरेंद्र जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी अंबेडकर कॉलोनी पिछोर तिराह डबरा, रवि कुमार मौर्य भिंड, लोकेंद्र जाटव हुरावली ग्वालियर, अरविंद सिंह जाटव हुरावली ग्वालियर, प्रशांत गुप्ता निवासी जगदंबा कॉलोनी श्रीराम स्कूल के पास डबरा, गफूर अली निवासी सिमरिया ताल डबरा, मनीष जाटव निवासी हुरावली ग्वालियर, को थाटीपुर पुलिस ने 11 बाइकों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी के मामले में चार लोग ऐसे हैं जो मोटरसाइकिल चोरी करते थे वही चार लोग ऐसे हैं जो चोरी की बाइक है खरीदते थे मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव की अहम भूमिका रही है।