रुनिजा रोड़ शोरूम के सामने चली गोलियां
उज्जैन। रुनिजा रोड़ शोरूम के सामने एक दर्जन लोगों ने वर्चस्व की लड़ाई में पिस्टल से फायरिंग करते हुए युवक पर प्राणघातक हमला बोल दिया। बडऩगर पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जुबेद पिता अजीजुद्दीन 32 वर्ष को रुनिजा रोड़ शोरम के पास आजम पिता अजहर अली, प्यारा उर्फ आजाद पिता बाबू खान, जमीर पिता बाबूखान, सकीर पिता बाबूखान, मजहर पिता अजरूद्दीन, सईद पिता अजरूद्दीन, भूरूखान पिता बाबूखान, फारूख पिता फकीर, फकीर मोहम्मद, सद्दाम पिता जाकिर खान, वसीम पिता अजरूद्दीन व एक अन्य ने पाइप, डंडों से लैस होकर घेर लिया। जुबेद ने यहां से भागने का प्रयास किया तो पिस्टल से फायरिंग करते हुए उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर प्राणघातक चोंटे पहुंचाई। घायल जुबेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था और वर्चस्व की लड़ाई में जुबेद पर हमला किया गया।