स्वर्गीय श्रीमती गीता खरे की स्मृति में एक डीप फ्रीजर निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ विनोद बाजपेई को दान में दिया
निबाड़ी । शनिवार को निवाड़ी नगर के कायस्थ समाज के वरिष्ठ एवं समाजसेवी पूर्व डिपो मैनेजर सुरेंद्र बहादुर खरे ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती गीता खरे की स्मृति में एक डीप फ्रीजर निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ विनोद बाजपेई को दान में दिया इस मौके पर श्री खरे के परिजन एवं उनके शुभचिंतक भारी संख्या में उपस्थित रहे श्री खरे ने सब डीप फ्रीजर दान करके गरीबों की मदद गार के लिए एक स्तंभ साबित होगा