व्यक्ति के बैग से महिला ने 25 हजार रुपए उड़ाये

व्यक्ति के बैग से महिला ने 25 हजार रुपए उड़ाये



उज्जैन। फ्रीगंज में रहने वाली महिला अपने पिता के साथ नईपेठ स्थित कपड़े की दुकान में खरीदी करने पहुंची थी। यहीं पर उन्हेल की महिला ने बैग में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर लिये। खाराकुआं पुलिस ने मामले में उन्हेल की महिला को मुसद्दीपुरा से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि जमीला बी पति मो. रफीक 50 वर्ष निवासी वररूची मार्ग फ्रीगंज अपने पिता के साथ नईपेठ स्थित कपड़े की दुकान में खरीदी करने पहुंची थी। यहीं पर दूसरी महिला आई और जमीला के पिता के बैग में रखे 25 हजार रुपये निकालकर चली गई।


जमीला को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने खाराकुआं थाने पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने चोरी कर भागी महिला की तलाश प्रारंभ की जिसे मुद्दीपुरा से पकड़ा और थाने लाकर चैकिंग में उसके पास से चोरी किये 25 हजार रुपये बरामद कर लिये। चोरी करने वाली महिला का नाम साईला बी पति साजिद खान निवासी पठान मोहल्ला उन्हेल है जिसे महिला थाने की अभिरक्षा में भेजा गया।