युवती को देह व्यापार के लिए मजबूर करने वाली 3 हजार की इनामी हाजरा बेगम गिरफ्तार


युवती को देह व्यापार के लिए मजबूर करने वाली 3 हजार की इनामी हाजरा बेगम गिरफ्तार







ग्वालियर। 11 महीने पहले युवती को बंधक बनाकर देहव्यापार के लिए मजबूर करने के मामले में नामजद शाहिदा शाह उर्फ हाजरा बेगम को किला गेट थाना पुलिस ने इंदरगंज थाने के पास से शुक्रवार को पकड़ लिया है। आरोपित महिला की गिरफ्तारी पर 3 हजार का इनाम घोषित था। इस मामले में पुलिस अब तक 5 लोगों को पकड़कर जेल भेज चुकी है। अब पुलिस के टारगेट पर इस रैकेट की सरगना बबली व उसका पति है। इनकी गिरफ्तारी पर 3-3 हजार का इनाम घोषित है।

किलागेट थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि मेबाती मोहल्ले में रहने वाले शाह परिवार के मकान से कूदकर एक युुवती भागी थी। युवती ने क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से थाने पहुंचकर बताया था कि उसे मकान बंधक बनाकर रखा गया है। और उससे गलत काम कराया जा रहा है। पड़ताल में पता चला कि युवती को बबली व उसका पति हीरो शाह को बेचकर गया है। इन लोगों की योजना युवती अन्य किसी को बेचने की है। दुष्कर्म, देहव्यापार व मानव तस्करी के मामले में बबली, उसका पति के अलावा, सितारा शाह, इरफान शाह, हीरो शाह, शाहिदा शह को नामजद किया गया था। शहीदा उर्फ हाजरा बेगम पत्नी हीरोशाह के संबंध में सूचना मिली कि वह दोपहर को देवरानी के साथ इंदरगंज थाने के आसपास देखी गई है। इस सूचना पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।