ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पासपोर्ट सेवा भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है। बाड़ा स्थित डाकघर प्रभारी बृजेश शर्मा का कहना था पासपोर्ट सेवा बंद कर दी गई लेकिन आधार कार्ड में संशोधन और डाकघर चालू रहेगा। डाकघर के सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ ही मशीनों को भी हर रोज सैनिटाइज किया जा रहा है। ग्राहकों को विंडो से एक मीटर की दूरी रखी जा रही है। इसके लिए वैरिकेड्स लगा दी गई है।
31 तक पासपोर्ट सेवा बंद, डाकघर खुला, आधार में भी होगा संशोधन
• RAMBABU SINGH PARIHAR