ग्वालियर। पीएचडी और इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स 2020 में प्रवेश के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) भोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टूडेंट 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए अंतिम तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद शार्टलिस्टेड किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवार का एडमिशन के लिए चयन किया जाएगा। इसकी जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ उन्हें सिर्फ ईमेल के माध्यम से सूचना भी जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को फंडिंग एजेंसी के नियमों के आधार पर जेआरएफ भी मिल सकती है। प्रतिभागी जैविक विज्ञान, रासायनिक अभियांत्रिकी, रसायन विज्ञान, पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र विज्ञान, विद्युत अभियांत्रिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान से पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आइसर ने पीएचडी कोर्स के लिए 1 अप्रैल तक मंगाए आवेदन
• RAMBABU SINGH PARIHAR