ग्वालियर। कोरोना के खिलाफ जंग में लॉक डाउन के बाद भी बार-बार दुकान और गैरेज का शटर उचकाकर नियम तोड़ने वाले दो ऑटो पार्ट्स एंड गैरेज के संचालक पर पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। पहला मामला मुरार के 6 नंबर चौराहा और दूसरा गोला का मंदिर स्थित भिंड रोड का है। साथ ही बाजारों में पुलिस व प्रशासन की टीमों ने गश्त कर व्यापारियों और बिना बजह खड़े लोगों को हिदायत भी दी । मंगलवार को अंचल में कोरोना के दो टेस्ट पॉजिटिव के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। लॉक डाउन को कर्फ्यू में बदला जा रहा है। इसके बाद भी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जरुरत के सामान की खरीदारी में छूट के बाद प्रशासन व पुलिस ने बाजारों में गश्त किया है। मुरार के 6 नंबर चौराहा पर एसडीएम जयति सिंह व पुलिस की टीम को ऑटो पार्ट्स एंड सर्विस सेंटर खुला मिला। पुलिस को देखते ही दुकान के संचालक ने तत्काल शटर गिरा दिया। जिस पर टीम ने उसे हिदायत देकर निकल गई, लेकिन 10 मिनट बाद लौटी तो सर्विस सेंटर का शटर उठा मिला। इसके बाद पटवारी ज्ञानसिंह राजपूत ने तत्काल दुकान के संचालक जितेन्द्र पाल पुत्र कृष्ण चन्द्र पाल निवासी 6 नंबर चौराहा के खिलाफ मुरार थाना में मामला दर्ज कराया है।
भिंड रोड, जेएस मोटर्स पर कार्रवाई
गोला का मंदिर भिंड रोड पर जेएस मोटर्स है। यह भी खुला मिला। मना करने पर संचालक गजेन्द्र पुत्र गिरधारी लाल कुशवाह निवासी आदर्श ने बहस शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल उसे हड़काया। साथ ही एसआई गंभीर सिंह ने दुकान का शटर बंद कराकर गोला का मंदिर थाना में दुकान गैरेज संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है।