एनएचटीईटी को लेकर सूचना जारी

ग्वालियर। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ( एनसीएचएमसीटी) ने नेशनल हॉस्पिटैलिटी टीचर्स एलिजिबिजिटी टेस्ट ( एनएचटीईटी) को लेकर एक सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि एनएचटीईटी का री-शेड्यूल जारी हो गया है। यह री-शेड्यूल 11 अप्रैल से 9 मई के बीच का रहेगा । इस टेस्ट के माध्यम से देशभर के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में फैकल्टी मेंबर की पोस्ट भरी जाएंगी। इसको लेकर पहली ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका था, लेकिन अब एनसीएचएमसीटी की वेबसाइट पर इसके री-शेड्यूल की सूचना अपलोड कर दी गई।