ग्वालियर । हाइवे पर ढाबा में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे बिजौली हसनपुरा हाइवे की है। आगजनी की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में ढाबा का एक हिस्सा जलकर राख हो गया है। ढाबा मालिक ने पड़ोसी पर आग लगाने का संदेह जताया है। बिजौली थानाक्षेत्र स्थित हसनपुरा गांव निवासी सोनू जौहरी ढाबा संचालक है। घर के पास ही हाइवे पर उनका सोनू ढाबा नाम से होटल है। सोमवार रात 11 बजे वह ढाबा से अपने घर पहुंचे। रात 3 बजे ढाबा के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद खुद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 30 मिनट में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल पानी फेंककर आग पर काबू पाया। पुलिस के पहुंचने पर सोनू ने अपने पड़ोसी होटल मालिक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। जबकि पड़ोसी ने उस पर बाइक तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है। कबाड़ा गोदाम में आग, सबकुछ राखः बहोड़ापुर सिथत हरिहर नगर में ग्वालियर गोसपुरा नंबर एक निवासी अशोक पुत्र धनीराम पटेल का कबाड़ा दुकान व गोदाम है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दुकान-गोदाम बंद था। अगले दिन दुकान पर काम करने वाली महिला कल्पना काम पर पहुंची तो बताया कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है। यह सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक गोदाम में भरा फोम, प्लास्टिक व अन्य कबाड़ा का सामान जलकर राख हो गया था।
हाइवे पर ढाबा में आग, एक हिस्सा जलकर राख