इग्नू ओपनमैट के पंजीयन तिथि अब 27 मार्च हुई

ग्वालियर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इग्नू ओपनमैट 2020 के पंजीयन के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 मार्च कर दी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ैयर्हेीटचसज.हाच.हैब.ैह पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नए शेड्यूल के मुताबिक, यदि किसी उम्मीदवार ने फॉर्म भर दिया है और वो उसमें सुधार चाहता है तो उसे 28-29 मार्च तक का समय दिया जाएगा। इस अवधि में वह अपने आवेदन में सुधार कर सकता है। इग्नू ओपनमैट के ऑफिशल प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक 9 अप्रैल को ओपनमैट परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदकों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कोर्स की अवधि इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 दो साल है। हालांकि इसे पास करने की अधिकतम अवधि 5 साल है।