जेके टायर मैनेजमेंट ने स्वैच्छिक वेतन कटौती का किया ऐलान

ग्वालियर। कोविड-19, कोरोना वायरस के पर काबू पाने की कोशिश शासन-प्रशासन ने शुरू ही है, इस बीच देश की अर्थव्यवस्था के बद से बदतर होने के अशुभ संकेत मिलने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने जहां कोरोना के कारण काम पर न आने वाले कर्मचारियों का वेतन न काटने की शासकीय व निजी संस्थानों से अपील की है। वहीं तमाम औद्योगिक कंपनियों की सांस इस बात से फूलने लगी है। भारत समेत रेडियल तकनीक की अग्रणी जेके टायर का कारोबार कई देशों में फैला है। सुस्ती और सप्लाई चेन की दिक्कतों की वजह से टायर उद्योग मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। कोविड-19 यानी कोरोना महामारी ने उद्योग की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि हालात और खराब हो सकते हैं। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया का कहना है कि धहम इस समय बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ा है। टीम जेके टायर इन मुश्किल हालात से निकलने की पुरजोर कोशिश कर रही है। हमें इन हालातों पर विजय मिलने की उम्मीद है। इस मुश्किल वक्त से निपटने के लिए सीनियर मैनेजमेंट ने स्वैच्छिक तौर पर वेतन कटौती का फैसला किया है। चेयरमैन सिंघानिया ने बताया कि धजेके टायर के चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टर स्वैच्छिक तौर पर अपने वेतन में 25% की कटौती करेंगे। वहीं सीनियर मैनेजमेंट से जुड़े व्यक्ति 15-20% वेतन कटौती लेंगे। वेतन कटौती वैश्विक ऑपरेशन पर भी लागू होगी।



अंचल की औद्योगिक इंड्रस्ट्रीज से जुड़े हजारों परिवार संकट में


ग्वालियर-चंबल अंचल के बानमोर, मालनपुर, बाराघाटा, बिरला नगर, गार्मेंट पार्क व स्टोन पार्क की सैंकड़ों इकाइयों से जुड़े हजारों परिवार संकट में फंस गए हैं। इन प्लांटों में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन न मिलने का डर सता रहा है। जिन जेके टायर समेत अन्य कंपनी के कर्मचारियों को जहां पूरा वेतन मिलने की थोड़ी उम्मीद है, वहीं ठेकेदार के जरिए इकाइयों में लगाए गए कामगारों को पूरा वेतन न मिल पाना लगभग तय है। वहीं कुछ प्लांटों को तो गुपचुप ढंग से संचालित भी किया जा रहा है। बिहार-उत्तर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के वर्कर फैक्ट्रियों में पहुंच भी रहे हैं। क्योंकि उन्हें घर में रहना रास नहीं आ रहा है।



परेशानी होने पर स्टोन पार्क के सुरक्षाकर्मी कॉल करें


सभी स्टोन पार्क के इंडस्ट्रीज संचालकों को यह अवगत कराया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों का विशेष ख्याल रखें। स्टोन पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ला ने बताया कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उदय भान को स्टोन पार्क में प्रभारी बना करके भेजा गया है। जो इस आपदा की परिस्थिति में वहां सभी सुरक्षा श्रमिकों के हितों का ध्यान रखेंगे। अगर किसी सुरक्षाकर्मी को कोई समस्या है तो कोषाध्यक्ष उदय भान के नंबर 7489242142 पर संपर्क कर सकते हैं