कर्फ्यू में पुलिस ने दी चेतावनी अब चेहरा पहचान लिया, दोबारा नजर आए तो हवालात जाओगे

ग्वालियर । लॉकडाउन के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने मंगलवार की शाम से हाथ में डंडा व मुंह पर मास्क लगाकर सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने शाम से बगैर किसी वाजिब कारण घर से निकले लोगों को घरों में वापस भेजने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस जवानों ने मानव जीवन पर आए संकट को गंभीरता से नहीं लेने वालों को हिदायत देना शुरू कर दी है कि अब तुम्हारा चेहरा पहचान लिया है। अगर दोबारा सड़क पर नजर आए तो पकड़कर थाने की लॉकअप में बंद कर दिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने बहस करने वालों को डंडा दिखाया। शहर में एसपी नवनीत भसीन से लेकर एएसपी व सीएसपी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गई है। शहर में अब बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।


नगर के प्रमुख बाजारों में चेकिंग प्वॉइंट, पेट्रोलिंग भी शुरू


कलेक्टर के मंगलवार की शाम से कर्फ्यू लगाने के बाद पूरे शहर में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस अधिकारी फोर व्हीलर व दोपहिया वाहन नजर आने पर उनसे घर से निकलने का कारण पूछ रहे हैं। वाजिब कारण नहीं बताने पर गाड़ी का चालान व चेतावनी दी जा रही है।



बहस करने पर दिखाया डंडा


कई लोग अब भी इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बगैर किसी कारण सड़कों पर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अब इन लोगों की खबर ले रही है। बहस करने वाले, झूठ बोलने वाले, बहाने बनाने वालों को डंडा भी दिखा रही है।