ग्वालियर। कूल प्वाइंट के ताले चटकाकर चोर अंदर से नगदी, काजू, बादाम, आइस्क्रीम व चॉकलेट चोरी कर ले गए हैं। वारदात सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात कटोराताल के सामने झांसी रोड की है। चोरी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। दाल बाजार निवासी सुरेश कुमार बंसल व्यवसायी हैं। उनकी झांसी रोड थानाक्षेत्र स्थित कटोराताल के सामने जय माई कूल प्वाइंट के नाम से जनरल स्टोर है। सोमवार रात चोरों ने दुकान के ताले चटका दिए। चोर गिरोह अंदर दाखिल हुए और सबसे पहले डीपफ्रीजर से आइस्क्रीम खाई फिर चॉकलेट, काजू बादाम भरे और गल्ले से 5 हजार रुपये भी चोरी कर ले गए हैं। चोरी का पता अगले दिन सुबह चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
कूल प्वाइंट के ताले चटकाकर नगदी, काजू, बादाम चोरी
• RAMBABU SINGH PARIHAR