ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सीएम से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से मानव जीवन पर बड़ा संकट है और इसका मुकाबला मिलजुलकर किया जा सकता है। इस वायरस का अस्तिव समाप्त करने के लिए फिलहाल लॉकडाउन व कर्फ्यू ही सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन संकट के बीच सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रदेश में दिहाड़ी मजदूर भी हैं। जिनका चूल्हा शाम को मजदूरी कर लौटने के बाद ही जलता है। छत्तीसगढ़ व यूपी सरकार ने भी इन मजदूरों के खाने-पीने की चिंता की है। ऐसे में इन मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्ना की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए, ताकि इनके परिवार भूखे न सोयें और आटे- नमक की व्यवस्था करने झोपड़ों से बाहर निकलने को मजबूर भी न हो।
कोरोना के संक्रमण काल में दिहाड़ी मजदूरों के खाद्यान्ना की व्यवस्था करें सरकार