ग्वालियर । कोरोना पॉजिटिव युवक खजुराहो से लौटने के बाद माधव डिस्पेंसरी में इलाज करवाने पहुंचा था। जहां पर डॉक्टरों ने उसका सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार का तीन दिन तक इलाज किया। पर कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी उसे आइसोलेशन में भर्ती नहीं करने की लापरवाही बरती। अब जब युवक रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो माधव डिस्पेंसरी की ओपीडी में इलाज करने वाले 4 जूनियर डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अपना सैंपल करवाकर डीआरडीओ जांच के लिए भेजा गया। साथ ही तीन दिन तक जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भटकी जयपुर से लौटी महिला कऔर कोरोना पॉजिटिव निकले युवक की पत्नी का सैंपल लिया गया। यह जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती हैं, इसमें भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। सभी 6 सैंपल डीआरडीओ जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अभी तीन सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। मंगलवार को कुल 95 लोगों की स्क्रीनिंग की गई,जिसमें 8 लोग विदेश से लौटे थे।
गांव देहात भी स्क्रीनिंग करने पहुंची टीमः दूसरे राज्यों में काम के सिलसिले में गए युवक अब लौटकर घर आ रहे हैं। यह लोग वापस लौटकर बिना स्क्रीनिंग करवाए अपने घर पहुंचे। जिसकी भनक स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को लगी तो वह वापस लौटे युवकों की जांच करने के लिए उनके गांव जा पहुंचे। जखारा गांव में 59, बिलारा में 20 और सिरसौद में 6 लोग दूसरे राज्यों से लौटे इनकी मंगलवार को हेल्थ टीम ने पुलिस-प्रशासन की मदद से स्क्रीनिंग की गई। विदेश से लौटे युवकों की स्क्रीनिंग कीः सिकंदर कंपू और नारायण विहार में रहने वाले दो युवक नेपाल से लौटे, गुलमोहर सिटी में रहने वाले दो युवक कनाडा से लौटे, होटल रेडीसन में तीन युवक यूके से आए, गुलमोहर सिटी का युवक थाईलेंड से लौटा, जबकि एक जयपुर से और केरला से लौटे युवकों की स्क्रीनिंग की गई। 160 लोगों की स्क्रीनिंग, 12 के लिए सैंपलः अभी तक कुल 160 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिसमें करीब 125 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि चार लोग आइसोलेशन में हैं। कुल 12 लोगों की सैंपलिंग हुई, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव निकला और 9 की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है। देश विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। जो सामान्य है, उन्हें 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखने की हिदायत दे रहे हैं।
डॉ. एसके वर्मा, सीएमएचओ