ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने नैक टीम के निरीक्षण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। राजभवन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विवि की 31 मार्च तक छुट्टी घोषित की है। वर्क फ्रोम होम कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागाध्यक्ष घर पर नैक टीम के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करें और जो अधूरे कार्य पड़े हैं, उन्हें पूरा करें। जीवाजी विश्वविद्यालय की ग्रेड निर्धारित करने के लिए नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेएशन काउंसिल) का निरीक्षण होना है। इस बार जेयू के सामने अपनी ए ग्रेड को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। निरीक्षण से पहले पहले तैयारी पूरी कराई जा रही है, जिससे निरीक्षण के समय जेयू अपनी ग्रेड बचा सके। इसलिए विभागध्यक्ष अपने घर से पूरी तैयारी करें।
नैक का निरीक्षण प्रस्तावित है, इसलिए घर बैठकर तैयार करें रिपोर्ट