ग्वालियर । घर में झगड़े पर पत्नी और साले की पिटाई करने के बाद एक युवक ने खुद के गले में फंदा डालकर कमरे में बंद कर लिया। घटना सोमवार रात कम्पू गुढ़ा गुढ़ी का नाका की है। महिला ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर एफआरवी मौके पर पहुंची और युवक को बातों में उलझाया। फिर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने काउंसलिंग करने के बाद और युवक के गलती पर माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया है। जनकगंज गोल पहाड़िया निवासी 30 वर्षीय राजा (परिवर्तित नाम) एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। करीब एक साल पहले उसकी शादी कम्पू गुढ़ा गुढ़ी का नाका निवासी रानी (परिवर्तित नाम) के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही राजा अपने ससुराल के पास किराए से रूम लेकर रहने लगा था। सोमवार रात परिवारिक विवाद के बाद उसने पहले पत्नी को पीटा। बीच बचाव करने आए 10 साल के साले को भी पीटा। इसके बाद राजा ने खुद को एक कमरे में बंद किया और साड़ी का फंदा बनाकर गले में कसने लगा। इस पर उसकी पत्नी ने डायल 100 को कॉल किया। जिस पर एफआरवी मौके पर पहुंची। आरक्षक आशाराम पटेल, श्रीनिवास कुशवाह व चालक संतोष कुमार ने पहले युवक को बातों में उलझाया फिर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। साथ ही फांसी पर लटक रहे युवक को बचाया। इतना ही नहीं सूचना मिलते ही कम्पू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुखी था इसलिए फांसी लगाना चाहता थाः काउंसलिंग में युवक ने बोला कि हर घर में झगड़े होते हैं। पर उसने पत्नी और साले को पीटा इसलिए वह दुखी हो गया था। फिर उसे आत्मगिलानी हो रही थी, इसलिए वह फांसी लगा रहा था। पुलिस ने उसे समझाया और पत्नी से माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद उससे आश्वासन लेकर उसे छोड़ दिया।
पत्नी-साले को पीटा फिर खुद के गले में डाल लिया फंदा, पुलिस ने बचाया