फीडबैक के आधार पर होगा गेट के पैटर्न में बदलाव

ग्वालियर। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट की तैयारी कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है। गेट में अगले सत्र में बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के संबंध में गेट कमेटी ने प्रोफेसर्स से फीडबैक मांगे हैं। दरअसल कमेटी गेट - 2020 के पैटर्न में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसकी वजह है गेट 2020 में पहली बार बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को 25 वें विषय के रूप में शामिल किया गया था। गेट में इस ब्रांच में टॉपर के 100 में से 41.67 अंक मिले थे जबकि कंप्यूटर साइंस और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्वाधिक टॉपर को 100 में से 91 अंक मले। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में इस बार कुल 2228 स्टूडेंट्स शामिल हुए। जिनमें से 58 सफल हुए। इनमें से 19 छात्राएं थी। सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ 100 में से 25 अंक रहा था, ओबीसी एनसीएल के लिए 22, एससी एसटी व दिव्यांगों के लिए 16.6 था। गेट में स्टूडेंट्स का स्कोर बेहतर हो सके, इसलिए इसके पैटर्न में कुछ बदलाव की तैयारी हो रही है। इसे देखते हुए सभी विषयों के मॉक पेपर्स स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि उनकी तैयारी बेहतर हो सके। इस बार नए बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए मॉक पेपर्स उपलब्ध नहीं हुआ था।