रात भर में चेक किए 194 एटीएम, सोते मिले गार्ड तो दी चेतावनी

ग्वालियर। पूरा जिला लॉक डाउन हैं। ऐसे में एटीएम पर कोई वारदात न कर जाए, इसके लिए पुलिस ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात शहर में एटीएम बूथों पर छानबीन का अभियान चलाया। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक करीब 194 एटीएम चेक किए। जहां गार्ड नहीं थे वहां पुलिस फोर्स को लगातार चक्कर लगाने के लिए कहा। साथ ही जहां गार्ड सोते और लापरवाही से बैठे मिले वहां चेतावनी देकर अलर्ट किया है। सोमवार रात 12 बजे गश्त पर निकली डीएसपी महिला प्रकोष्ठ पुष्पा प्रजापति ने तत्काल कंट्रोल रूम को प्वाइंट दिया कि गश्त पर निकली टीमों को एटीएम चेक करने के निर्देश जारी किए जाए। जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम से मैेसेज जारी कर दिया गया। इसके बाद पूरे शहर और देहात की पुलिस ने एटीएम के एरिया चिन्हित कर गश्त शुरू की। 5 घंटे में 194 एटीएम चेक किए गए। जहां कमी दिखी वहां हिदायत दी गई है। कई एटीएम ऐसे मिले जहां गार्ड तो थे लेकिन वह अलर्ट नहीं थे। पुलिस पहुंची तो सो रहे थे या फिर कहीं बैठकर गपशप लगा रहे थे। इस पर तत्काल पुलिस ने गार्ड की खिंचाई करते हुए अलर्ट किया है।